Sharad Sharma, Reporter, NDTV

Sharad Sharma, Reporter, NDTV

Friday, 11 April 2014

पहली बार देखा है ऐसा

पहली बार चुनाव आयोग ने अपना चाबुक चलाया है
अमित शाह और आज़म खान को भड़काऊ भाषण देने के चलते
अब चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार पर पाबंदी लगा दी है
अच्छा है वरना चुनाव आयोग की हालत ऐसी हो गयी थी जैसे
परीक्षा के दौरान मास्टरजी आते हैं और पर्चे बाँट देते हैं
और जब परीक्षा के दौरान बच्चे चीटिंग करते हैं या फर्रे चलाते हैं
तो मास्टरजी उस तरफ देखकर हल्का सा खांसते हैं
बच्चे थोड़ा सा सतर्क होकर थोड़ी देर बाद फिर चीटिंग करते हैं या फर्रे चलाते हैं
जब मास्टरजी देखते हैं कि बालक नालायक हैं और ऐसे नहीं मानेंगे तो मास्टरजी उठकर जाकर उस जगह का राउंड मारते हैं
ऐसा करके वो एक बार फिर बच्चों को शरारत करने से रोकते हैं
तीन घंटे के एग्जाम में ऐसा खूब चलता है
ज़्यादा हो तो मास्टर जी जाकर एक आधे का कान पकड़कर मरोड़ते हैं हैं और पूछ लेते हैं की ''पापा क्या करते हैं तेरे ''?
वैसे मास्टरजी पूछते तो ऐसे हैं जैसे उसके पापा से कोई काम निकलवाना हो उनको
जवाब कुछ भी हो मास्टर जी ये कहकर छोड़ देते हैं कि पढ़ाई नहीं करी पूरे साल ?
तीन घंटे में से ढ़ाई घंटे घंटे यही सब चलता है और आखिरी के आधे घंटे में मास्टरजी ना उस तरफ देखते हैं
ना ही बच्चों को मास्टरजी का कोई ख़ास डर रहता है
मास्टरजी सोचते हैं कि कोई नहीं  बच्चा पास हो जाएगा तो मेरा क्या जाएगा
बच्चे को भी पता होता है कि मास्टरजी ने कुछ करना होता तो अब तक कर देते
इसलिए सब कुछ बदस्तूर चलता रहता है
बच्चे बाद में अपने दोस्तों में अपनी शौर्य गाथा सुनाते हैं कि कैसे उन्होंने मास्टरजी को सेट कर दिया
लेकिन जब ये बात मास्टरजी को पता चलती है कि वो बालक मेरा ऐसे मज़ाक उड़ा रहा था
तो एक दिन मास्टरजी को मौका मिलता है तो नक़ल करते वक़्त बच्चे को पकड़ लिया करते हैं
और पेपर कैंसिल कर देते हैं ..... इस एक कार्रवाई से आसपास के और बच्चे सहम जाते हैं
और दोबारा ऐसी हरकत से डरते हैं ....
शायद चुनाव आयोग ने आज कुछ ऐसा ही सन्देश देने की कोशिश की है
वरना अब तक तो बस यही खबर सुनते थे कि चुनाव आयोग ने इस नेता उस नेता को जारी किया नोटिस
चुनाव आयोग नाराज़ , चुनाव आयोग ने नाखुशी ज़ाहिर की वगैरह वगैरह
आज कुछ सॉलिड हुआ है , उम्मीद है कि भाई लोग सुधरेंगे



3 comments:

  1. Solid hota to nomination cancel ho jata

    ReplyDelete
  2. But it was very nice context to compare between exam and election... I am an assisstant professor myself in a college...so i know the atmosphere of examination hall

    ReplyDelete
  3. AAP के घमासान आजकल जोरो पर है.उसके बारे में कुछ लिखिए

    ReplyDelete